जिला संवाददाता सोनभद्र

शत्रुघ्न कुमार की रिपोर्ट 

चोपन पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा के वाराणसी -शक्ति नगर मार्ग पुलिया के पास पकड़ा

रहिन्द राज नायडू एमपी के बैढन मे बिना रजिस्ट्रेशन के कोल डिपो चलाता है।

सोनभद्र के चोपन पुलिस ने रविवार को चोपन के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी- शक्ति नगर मार्ग पुलिया के समीप से मुखबिर की सुचना पर कोयले का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्तर्रजनपदीय, अन्तर्राज्यीय 6 नफर अभियुक्तो को 1 ट्रक मे लोड 33 टन कोयला, 2 कार 6 मोबाइल फोन, कूटरचित टैक्स इनवाइस, ईवेबिल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास एवं 5050 रुपये नकदी सहित गिरफ्तार किया। 

पूछताछ मे पुलिस अनुसार अभियुक्तो ने बताया रिहन्द राज नायडू बिना रजिस्ट्रेशन का मध्यप्रदेश के बैढन मे अपना अवैध कोल डिपो चलाता है, और कोयला खदान से निकलने वाले वाहनों के चालको व खलासी से सम्पर्क कर चोरी से 1500 रुपये प्रतिटन के हिसाब से कोयला कोयला उतरवाकर खरिदता है। शुभम पांडेय मध्यप्रदेश निवासी से मिलकर फर्जी ,कूटरचित कागजात बनवाकर उसे 500 रुपये प्रतिटन देता है। यह काम सभी मिलकर योजनाबद्ध तरिके से ग्राहक को चोरी के कोयले को करीब5 से 6 हजार रुपये प्रतिटन बेचते है। कोयले का वास्तविक मूल्य बाजार मे 5300 प्रतिटन है। कोयला बेचने से प्रति वाहन 25000 रुपये बचता है, जिसे हम आपस मे बिंट लेते है। वाहन संख्या UP64,AT3327 मे लोड कोयला रिहन्द राज नायडू के डिपो से लोड हुआ है ,जिसे चोरी से हमने खरिदा था। कोयला एसपी मार्का ईट उद्योग इकौना साहबगंज चंदौली जा रहा था। भट्टा मालिक से राकेश मिश्रा व विश्म्भर यादव सम्पर्क किये और उनका जीएसटी नंबर राकेश अपने मोबाइल से रिहन्द राज के व्हाट्सएप पर भेजे थे फिर नायडू द्वारा जीएसटी नंबर व वाहन नंबर up, 64, AT3327 शुभम को भेजा इसके बाद शुभम नायडू के वाट्सएप पर फर्जी टैक्स इनवाइस व ईवेबिल भेजा इसके नायडू ने शुभम के खाते मे 33 टन कोयले का 16500 रुपये भेजा गया फिर शुभम नायडू के वाट्सएप पर फर्जी ई- खनिज पास भेजा। प्रभात कुमार सिंह, संजय कुमार दुबे व प्रेमशंकर पांडेय आर्डर दिलाते के साथ वाहनों को पास कराते है। सभी लोग एक दूसरे से मोबाइल वाट्सएप काल करके पुलिस , आरटीओ व खनन का लोकेशन देते रहते है। जो कोयला बिकता है उसका लाभ सभी मिलकर आपस मे बाट लेते है। 

रिहन्द राज नायडू ऊर्फ रेन्ट पुत्र अशोक राज नायडू निवासी एच एससीएल कालोनी थाना अनपरा सोनभद्र, प्रेमप्रकाश पांडेय पुत्र उमाशंकर पांडेय निवासी विशुनपुर थाना गढवा जिला गढवा झारखंड हालपता डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र, प्रभात कुमार सिंह पुत्र श्रीराम सिंह, निवासी चिनियारोड आईटीआई के पीछे थाना गढवा जिला गढवा झारखंड हालपता डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र, संजय कुमार दुबे पुत्र रामजी दुबे निवासी डिबुलगंज वार्ड 2 थाना अधपरा जिला सोनभद्र, विश्म्भर यादव पुत्र रामधीरज यादव निवासी रामनारायनपुर थाना जमनिया जिला गाजीपुर हालपता औडिमोड थाना अनपरा सोनभद्र, राकेश मिश्रा पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा निवासी ब्रह्मनगर लखन कालोनी थाना अतर्रा जिला बांदा हालपता औडिमोड थाना अनपरा सोनभद्र, पकडे गये वांछितो मे शुभम पांडेय , ट्रक चालक राजीव कुमार , ट्रक स्वामी शिवकुमार सिंह, एसपी मार्का ईट उद्योग इकौना साहबगंज चंदौली के मालिक है।